हाल ही में सेंट्रल मरीन फिशरीज़ रिसर्च इंस्टीट्यूट  के शोधकर्त्ताओं द्वारा मन्नार की खाड़ी में स्थित सेतुकराई तट पर मछली के किस दुर्लभ प्रजाति की खोज की गयी -

  • 1

    बैंड-टेल स्कॉर्पियन फिश

  • 2

    जेली फिश

  • 3

    डूगोंग फिश

  • 4

    पुटियन्स फिश

Answer:- 1
Explanation:-

सेंट्रल मरीन फिशरीज़ रिसर्च इंस्टीट्यूट (Central Marine Fisheries Research Institute- CMFRI) के शोधकर्त्ताओं द्वारा मन्नार की खाड़ी में स्थित सेतुकराई तट पर एक दुर्लभ प्रजाति की मछली ‘बैंड-टेल स्कॉर्पियन फिश’ की खोज किया। ‘बैंड-टेल स्कॉर्पियन फिश’ मछली की एक दुर्लभ प्रजाति है जो ज़हरीले काँटों से युक्त है और शिकार करते समय तथा शिकार से बचने के लिये अपना रंग बदलने में भी सक्षम है।  मछली को 'स्कोर्पियन फ़िश' कहे जाने का प्रमुख कारण इसकी रीढ़ में न्यूरोटॉक्सिक विष की उपस्थिति है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book