निर्वाचन आयोग ने लॉकडाउन की वजह से स्‍थगित राज्‍यसभा चुनाव अब कब करवाने का फैसला किया है -

  • 1

    10 जून

  • 2

    15 जून

  • 3

    18 जून

  • 4

    19 जून

Answer:- 4
Explanation:-

24 सीटों पर इलेक्‍शन होगा। संसद के दो सदन हैं, एक लोकसभा (निचला सदन) इसके सांसद सीधे जनता के द्वारा चुने जाते हैं और दूसरा राज्यसभा (ऊपरी सदन) इसके सदस्यों को जनता के चुने हुए प्रतिनिधि यानी विधायक चुनते हैं। क्या होती है राज्यसभा? भारतीय संविधान के अनुच्छेद 79 के अनुसार, संघ के लिये एक संसद होगी, जो राष्ट्रपति और दो सदनों से मिलकर बनेगी। राज्यसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 हो सकती है, परंतु वर्तमान में यह संख्या 245 है। इनमें से 12 सदस्यों को राष्ट्रपति द्वारा साहित्य, विज्ञान, कला और समाज सेवा से संबंधित क्षेत्रों से मनोनीत किया जाता है। यह एक स्थायी सदन है अर्थात् राज्यसभा का विघटन कभी नहीं होता है। राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष होता है। जबकि राज्यसभा के एक-तिहाई सदस्यों का चुनाव हर दूसरे वर्ष में किया जाता है। हर दो साल पर इसके एक तिहाई सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो जाता है और फिर उन सीटों पर चुनाव होता है।

Post your Comments

wow amazing videos i have never seen before thank u sir

  • 05 Jun 2020 01:24 AM

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book