अमेरिका में पुलिस प्रताड़ना से किस अश्‍वेत नागरिक की मौत के बाद ज्‍यादातर शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं -

  • 1

    इसोक जोकी

  • 2

    जॉर्ज फ्लॉयड

  • 3

    जॉर्ज रूपर्ड

  • 4

    इनमें से कोई नहीं

Answer:- 2
Explanation:-

बीते 25 मई को 20 डॉलर का नकली नोट इस्तेमाल करने के आरोप में अश्वेत अमेरिकन जॉर्ज फ्लॉयड को पुलिस ने हिरासत में लिया था। घटना के कई वीडियो सामने आए इसमें एक पुलिसकर्मी 8 मिनट तक जॉर्ज के गले पर घुटना रखे दिखाई दिया। जॉर्ज यह कहते-कहते बेहोश हो गए कि ‘मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं’ लेकिन आरोपी पुलिस ऑफिसर डेरेक शॉविन को तरस नहीं आया। इसके बाद जॉर्ज फ्लॉयड की मौत हो गई। रंगभेद व अश्वेतों पर हुए अत्‍याचार के खिलाफ लोग - जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद लोग पुलिस के इस रंगभेदी अत्याचार के खिलाफ सड़कों पर हैं। अमेरिका यह प्रदर्शन सिर्फ जार्ज को लेकर नहीं है, बल्कि ऐसे हजारों हत्‍याओं के खिलाफ जो रंगभेद की वजह से पुलिस की वजह से मारे जाते हैं। 32.82 करोड़ की अमेरिकी आबादी में 13% अश्वेत, पर पुलिस द्वारा उनके मारे जाने की संख्‍या ढाई गुना ज्यादा है। अमेरिका में श्वेत लोग, अश्वेतों पर हुए अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों में श्वेत ज्यादा है। यह दिखाता है कि वहां प्रगतिशील सोच भी है, जो दूसरों पर हो रहे अत्‍याचार के खिलाफ आवाज उठा रहा है। ट्रंप प्रशासन ने 17 हजार सैनिकों की तैनाती कर दी है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन हिंसक प्रदर्शनों को घरेलू आतंकवाद करार दिया है। व्‍हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने कहा है कि 24 राज्यों में नैशनल गार्ड के करीब 17,000 सैनिकों की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा, ‘कुल 3,50,000 नैशनल गार्ड उपलब्ध हैं और अराजकता के लिए और कदम उठाए जाएंगे।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

", "text": "अमेरिका में पुलिस प्रताड़ना से किस अश्‍वेत नागरिक की मौत के बाद ज्‍यादातर शहरों में प्रदर्शन हो रहे हैं - ", "dateCreated": "6/4/2020 12:00:00 AM", "author": { "@type": "Person", "name": "Nitin Sir" }, "answerCount": "4", "acceptedAnswer": { "@type": "Answer", "text": "

बीते 25 मई को 20 डॉलर का नकली नोट इस्तेमाल करने के आरोप में अश्वेत अमेरिकन जॉर्ज फ्लॉयड को पुलिस ने हिरासत में लिया था।

घटना के कई वीडियो सामने आए इसमें एक पुलिसकर्मी 8 मिनट तक जॉर्ज के गले पर घुटना रखे दिखाई दिया।

जॉर्ज यह कहते-कहते बेहोश हो गए कि ‘मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं’ लेकिन आरोपी पुलिस ऑफिसर डेरेक शॉविन को तरस नहीं आया।

इसके बाद जॉर्ज फ्लॉयड की मौत हो गई।

रंगभेद व अश्वेतों पर हुए अत्‍याचार के खिलाफ लोग -

जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद लोग पुलिस के इस रंगभेदी अत्याचार के खिलाफ सड़कों पर हैं।

अमेरिका यह प्रदर्शन सिर्फ जार्ज को लेकर नहीं है, बल्कि ऐसे हजारों हत्‍याओं के खिलाफ जो रंगभेद की वजह से पुलिस की वजह से मारे जाते हैं।

32.82 करोड़ की अमेरिकी आबादी में 13% अश्वेत, पर पुलिस द्वारा उनके मारे जाने की संख्‍या ढाई गुना ज्यादा है।

अमेरिका में श्वेत लोग, अश्वेतों पर हुए अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों में श्वेत ज्यादा है।

यह दिखाता है कि वहां प्रगतिशील सोच भी है, जो दूसरों पर हो रहे अत्‍याचार के खिलाफ आवाज उठा रहा है।

ट्रंप प्रशासन ने 17 हजार सैनिकों की तैनाती कर दी है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन हिंसक प्रदर्शनों को घरेलू आतंकवाद करार दिया है।

व्‍हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने कहा है कि 24 राज्यों में नैशनल गार्ड के करीब 17,000 सैनिकों की तैनाती की गई है।

उन्होंने कहा, ‘कुल 3,50,000 नैशनल गार्ड उपलब्ध हैं और अराजकता के लिए और कदम उठाए जाएंगे।

", "dateCreated": "6/4/2020 12:00:00 AM", "author": { "@type": "Person", "name": "Nitin Sir" } }, "suggestedAnswer": { "@type": "Answer", "text": "

बीते 25 मई को 20 डॉलर का नकली नोट इस्तेमाल करने के आरोप में अश्वेत अमेरिकन जॉर्ज फ्लॉयड को पुलिस ने हिरासत में लिया था।

घटना के कई वीडियो सामने आए इसमें एक पुलिसकर्मी 8 मिनट तक जॉर्ज के गले पर घुटना रखे दिखाई दिया।

जॉर्ज यह कहते-कहते बेहोश हो गए कि ‘मैं सांस नहीं ले पा रहा हूं’ लेकिन आरोपी पुलिस ऑफिसर डेरेक शॉविन को तरस नहीं आया।

इसके बाद जॉर्ज फ्लॉयड की मौत हो गई।

रंगभेद व अश्वेतों पर हुए अत्‍याचार के खिलाफ लोग -

जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद लोग पुलिस के इस रंगभेदी अत्याचार के खिलाफ सड़कों पर हैं।

अमेरिका यह प्रदर्शन सिर्फ जार्ज को लेकर नहीं है, बल्कि ऐसे हजारों हत्‍याओं के खिलाफ जो रंगभेद की वजह से पुलिस की वजह से मारे जाते हैं।

32.82 करोड़ की अमेरिकी आबादी में 13% अश्वेत, पर पुलिस द्वारा उनके मारे जाने की संख्‍या ढाई गुना ज्यादा है।

अमेरिका में श्वेत लोग, अश्वेतों पर हुए अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

प्रदर्शनकारियों में श्वेत ज्यादा है।

यह दिखाता है कि वहां प्रगतिशील सोच भी है, जो दूसरों पर हो रहे अत्‍याचार के खिलाफ आवाज उठा रहा है।

ट्रंप प्रशासन ने 17 हजार सैनिकों की तैनाती कर दी है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन हिंसक प्रदर्शनों को घरेलू आतंकवाद करार दिया है।

व्‍हाइट हाउस के प्रेस सचिव ने कहा है कि 24 राज्यों में नैशनल गार्ड के करीब 17,000 सैनिकों की तैनाती की गई है।

उन्होंने कहा, ‘कुल 3,50,000 नैशनल गार्ड उपलब्ध हैं और अराजकता के लिए और कदम उठाए जाएंगे।

", "dateCreated": "6/4/2020 12:00:00 AM" } }
Test
Classes
E-Book