निम्न में से कौन सा कथन सत्य है – A. हाल ही में UN द्वारा भारत के 10 शहरों का 'COVID-19 प्रबंधन सूचकांक' जारी किया गया। B. इस रिपोर्ट में राजस्थान प्रथम स्थान पर है।

  • 1

    केवल A सही है

  • 2

    केवल B सही है

  • 3

    A और B दोनों सही है

  • 4

    इनमें से कोई नही

Answer:- 2
Explanation:-

केंद्र सरकार द्वारा 'COVID-19 प्रबंधन सूचकांक' के तहत 10 राज्यों के लिये किये गए विश्लेषण में राजस्थान प्रथम स्थान पर रहा है। कोरोना महामारी का पॉज़िटिव रोगियों की संख्या के दोगुने होने का समय जहाँ देश में 12 दिन है, वहीं राजस्थान में यह 18 दिन का है। राजस्थान में COVID-19 पॉज़िटिव मामलों की संख्या 10,000 होने वाली है लेकिन सक्रिय मामलों (Active Cases) का ग्राफ लगातार घट रहा है। अब राज्य में केवल 2,699 सक्रिय मामले हैं। राजस्थान में COVID-19 महामारी के कारण होने वाली मृत्यु-दर 2.16% रही जो राष्ट्रीय औसत से काफी
कम थी। वही मरीज़ों का 'रिकवरी रेट' 67.59% है। राजस्थान सरकार की आगे की रणनीति - राज्य का 'चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग' वर्तमान में अन्य स्वास्थ्य सेवाओं, जैसे कि टीकाकरण, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, ताकि राज्य का बुनियादी स्वास्थ्य ढाँचा तथा 'स्वास्थ्य सूचकांक' COVID-19 महामारी के कारण प्रतिकूल रूप से प्रभावित न हो। राज्य सरकार 15 ज़िलों के 21 केंद्रों पर शीघ्र ही नैदानिक परीक्षण भी शुरू करेगी। इनमें वे ज़िले भी शामिल हैं, जहाँ अन्य राज्यों से सबसे ज्यादा प्रवासी वापस आए हैं। प्रत्येक ग्राम में 'स्वास्थ्य जागरूकता' बढ़ाने के लिये दो स्वास्थ्य मित्र प्रशिक्षित तथा नियुक्त किये जाएंगे।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

", "text": "निम्न में से कौन सा कथन सत्य है – A. हाल ही में UN द्वारा भारत के 10 शहरों का 'COVID-19 प्रबंधन सूचकांक' जारी किया गया। B. इस रिपोर्ट में राजस्थान प्रथम स्थान पर है। ", "dateCreated": "6/6/2020 12:00:00 AM", "author": { "@type": "Person", "name": "Nitin Sir" }, "answerCount": "4", "acceptedAnswer": { "@type": "Answer", "text": "

केंद्र सरकार द्वारा 'COVID-19 प्रबंधन सूचकांक' के तहत 10 राज्यों के लिये किये गए विश्लेषण में राजस्थान प्रथम स्थान पर रहा है।

कोरोना महामारी का पॉज़िटिव रोगियों की संख्या के दोगुने होने का समय जहाँ देश में 12 दिन है, वहीं राजस्थान में यह 18 दिन का है।

राजस्थान में COVID-19 पॉज़िटिव मामलों की संख्या 10,000 होने वाली है लेकिन सक्रिय मामलों (Active Cases) का ग्राफ लगातार घट रहा है।

अब राज्य में केवल 2,699 सक्रिय मामले हैं।

राजस्थान में COVID-19 महामारी के कारण होने वाली मृत्यु-दर 2.16% रही जो राष्ट्रीय औसत से काफी
कम थी।

वही मरीज़ों का 'रिकवरी रेट' 67.59% है।

राजस्थान सरकार की आगे की रणनीति -

राज्य का 'चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग' वर्तमान में अन्य स्वास्थ्य सेवाओं, जैसे कि टीकाकरण, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, ताकि राज्य का बुनियादी स्वास्थ्य ढाँचा तथा 'स्वास्थ्य सूचकांक' COVID-19 महामारी के कारण प्रतिकूल रूप से प्रभावित न हो।

राज्य सरकार 15 ज़िलों के 21 केंद्रों पर शीघ्र ही नैदानिक परीक्षण भी शुरू करेगी।

इनमें वे ज़िले भी शामिल हैं, जहाँ अन्य राज्यों से सबसे ज्यादा प्रवासी वापस आए हैं।

प्रत्येक ग्राम में 'स्वास्थ्य जागरूकता' बढ़ाने के लिये दो स्वास्थ्य मित्र प्रशिक्षित तथा नियुक्त किये जाएंगे।

", "dateCreated": "6/6/2020 12:00:00 AM", "author": { "@type": "Person", "name": "Nitin Sir" } }, "suggestedAnswer": { "@type": "Answer", "text": "

केंद्र सरकार द्वारा 'COVID-19 प्रबंधन सूचकांक' के तहत 10 राज्यों के लिये किये गए विश्लेषण में राजस्थान प्रथम स्थान पर रहा है।

कोरोना महामारी का पॉज़िटिव रोगियों की संख्या के दोगुने होने का समय जहाँ देश में 12 दिन है, वहीं राजस्थान में यह 18 दिन का है।

राजस्थान में COVID-19 पॉज़िटिव मामलों की संख्या 10,000 होने वाली है लेकिन सक्रिय मामलों (Active Cases) का ग्राफ लगातार घट रहा है।

अब राज्य में केवल 2,699 सक्रिय मामले हैं।

राजस्थान में COVID-19 महामारी के कारण होने वाली मृत्यु-दर 2.16% रही जो राष्ट्रीय औसत से काफी
कम थी।

वही मरीज़ों का 'रिकवरी रेट' 67.59% है।

राजस्थान सरकार की आगे की रणनीति -

राज्य का 'चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग' वर्तमान में अन्य स्वास्थ्य सेवाओं, जैसे कि टीकाकरण, परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम आदि पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, ताकि राज्य का बुनियादी स्वास्थ्य ढाँचा तथा 'स्वास्थ्य सूचकांक' COVID-19 महामारी के कारण प्रतिकूल रूप से प्रभावित न हो।

राज्य सरकार 15 ज़िलों के 21 केंद्रों पर शीघ्र ही नैदानिक परीक्षण भी शुरू करेगी।

इनमें वे ज़िले भी शामिल हैं, जहाँ अन्य राज्यों से सबसे ज्यादा प्रवासी वापस आए हैं।

प्रत्येक ग्राम में 'स्वास्थ्य जागरूकता' बढ़ाने के लिये दो स्वास्थ्य मित्र प्रशिक्षित तथा नियुक्त किये जाएंगे।

", "dateCreated": "6/6/2020 12:00:00 AM" } }
Test
Classes
E-Book