आर्थिक संकट से जूझ रहे वित्त मंत्रालय ने कब तक के लिए सभी योजनाओं पर रोक लगा दी है -

  • 1

    दिसंबर 2020

  • 2

    जनवरी 2021

  • 3

    मार्च 2021

  • 4

    अप्रैल 2021

Answer:- 3
Explanation:-

कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ है। इस आदेश में कहा गया, 'स्थायी वित्त समिति प्रस्तावों (500 करोड़ रुपये से उपर की योजना) सहित वित्तीय वर्ष 2020-21 में पहले से ही स्वीकृत या अनुमोदित नई योजनाओं की शुरुआत एक वर्ष तक निलंबित रहेगी'। कोरोना संकट के कारण वित्त मंत्रालय ने यह अहम फैसला लिया है, क्योंकि सरकार के पास राजस्व कम आ रहा है। लेखा महानियंत्रक के पास उपलब्ध रिपोर्ट से पता चलता है कि अप्रैल 2020 के दौरान 27,548 करोड़ रुपये राजस्व मिला, जो बजट अनुमान का 1.2% था, जबकि सरकार ने 3.07 लाख करोड़ खर्च किया, जो बजट अनुमान का 10 फीसदी था।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

", "text": "आर्थिक संकट से जूझ रहे वित्त मंत्रालय ने कब तक के लिए सभी योजनाओं पर रोक लगा दी है - ", "dateCreated": "6/6/2020 12:00:00 AM", "author": { "@type": "Person", "name": "Nitin Sir" }, "answerCount": "4", "acceptedAnswer": { "@type": "Answer", "text": "

कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ है।

इस आदेश में कहा गया, 'स्थायी वित्त समिति प्रस्तावों (500 करोड़ रुपये से उपर की योजना) सहित वित्तीय वर्ष 2020-21 में पहले से ही स्वीकृत या अनुमोदित नई योजनाओं की शुरुआत एक वर्ष तक निलंबित रहेगी'।

कोरोना संकट के कारण वित्त मंत्रालय ने यह अहम फैसला लिया है, क्योंकि सरकार के पास राजस्व कम आ रहा है।

लेखा महानियंत्रक के पास उपलब्ध रिपोर्ट से पता चलता है कि अप्रैल 2020 के दौरान 27,548 करोड़ रुपये राजस्व मिला, जो बजट अनुमान का 1.2% था, जबकि सरकार ने 3.07 लाख करोड़ खर्च किया, जो बजट अनुमान का 10 फीसदी था।

", "dateCreated": "6/6/2020 12:00:00 AM", "author": { "@type": "Person", "name": "Nitin Sir" } }, "suggestedAnswer": { "@type": "Answer", "text": "

कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ है।

इस आदेश में कहा गया, 'स्थायी वित्त समिति प्रस्तावों (500 करोड़ रुपये से उपर की योजना) सहित वित्तीय वर्ष 2020-21 में पहले से ही स्वीकृत या अनुमोदित नई योजनाओं की शुरुआत एक वर्ष तक निलंबित रहेगी'।

कोरोना संकट के कारण वित्त मंत्रालय ने यह अहम फैसला लिया है, क्योंकि सरकार के पास राजस्व कम आ रहा है।

लेखा महानियंत्रक के पास उपलब्ध रिपोर्ट से पता चलता है कि अप्रैल 2020 के दौरान 27,548 करोड़ रुपये राजस्व मिला, जो बजट अनुमान का 1.2% था, जबकि सरकार ने 3.07 लाख करोड़ खर्च किया, जो बजट अनुमान का 10 फीसदी था।

", "dateCreated": "6/6/2020 12:00:00 AM" } }
Test
Classes
E-Book