निम्न में कौन सा कथन सत्य है - A. भारत को 2022 में होने वाले महिला एशिया फुटबॉल कप की मेजबानी मिली है। B. यह टूर्नामेंट 42 साल बाद देश में होने जा रहा है, इससे पहले 1979 में मेजबान मिली थी।

  • 1

    B सही है

  • 2

    A सही है

  • 3

    A और B दोनों सही है

  • 4

    इनमें से कोई नहीं

Answer:- 3
Explanation:-

यह फैसला एशियन फुटबॉल कॉन्फेडेरेशन (एएफसी) की महिला कमेटी की मीटिंग में लिया गया। टूर्नामेंट 2022 के आखिर में होगा। इसमें 12 टीमें शामिल होंगी। पहले इनकी संख्या 8 थी। मेजबान होने के कारण भारतीय टीम सीधे क्वालिफाई कर चुकी है। साथ ही यह इवेंट 2023 फीफा महिला वर्ल्ड कप के लिए आखिरी क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट होगा। महिला अंडर-17 फुटबॉल विश्व का आयोजन अगले साल 17 फरवरी से 7 मार्च 2021 तक होगा जो भारत की मेजबानी में ही होना है। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालिफाई किया है।

Post your Comments

nyc sir gggggg

  • 07 Jun 2020 09:04 PM

Your comments will be displayed only after manual approval.

", "text": "निम्न में कौन सा कथन सत्य है - A. भारत को 2022 में होने वाले महिला एशिया फुटबॉल कप की मेजबानी मिली है। B. यह टूर्नामेंट 42 साल बाद देश में होने जा रहा है, इससे पहले 1979 में मेजबान मिली थी। ", "dateCreated": "6/8/2020 12:00:00 AM", "author": { "@type": "Person", "name": "Nitin Sir" }, "answerCount": "4", "acceptedAnswer": { "@type": "Answer", "text": "

यह फैसला एशियन फुटबॉल कॉन्फेडेरेशन (एएफसी) की महिला कमेटी की मीटिंग में लिया गया।

टूर्नामेंट 2022 के आखिर में होगा।

इसमें 12 टीमें शामिल होंगी।

पहले इनकी संख्या 8 थी।

मेजबान होने के कारण भारतीय टीम सीधे क्वालिफाई कर चुकी है।

साथ ही यह इवेंट 2023 फीफा महिला वर्ल्ड कप के लिए आखिरी क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट होगा।

महिला अंडर-17 फुटबॉल विश्व का आयोजन अगले साल 17 फरवरी से 7 मार्च 2021 तक होगा जो भारत की मेजबानी में ही होना है।

भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालिफाई किया है।

", "dateCreated": "6/8/2020 12:00:00 AM", "author": { "@type": "Person", "name": "Nitin Sir" } }, "suggestedAnswer": { "@type": "Answer", "text": "

यह फैसला एशियन फुटबॉल कॉन्फेडेरेशन (एएफसी) की महिला कमेटी की मीटिंग में लिया गया।

टूर्नामेंट 2022 के आखिर में होगा।

इसमें 12 टीमें शामिल होंगी।

पहले इनकी संख्या 8 थी।

मेजबान होने के कारण भारतीय टीम सीधे क्वालिफाई कर चुकी है।

साथ ही यह इवेंट 2023 फीफा महिला वर्ल्ड कप के लिए आखिरी क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट होगा।

महिला अंडर-17 फुटबॉल विश्व का आयोजन अगले साल 17 फरवरी से 7 मार्च 2021 तक होगा जो भारत की मेजबानी में ही होना है।

भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के लिए सीधे क्वालिफाई किया है।

", "dateCreated": "6/8/2020 12:00:00 AM" } }
Test
Classes
E-Book