किस जहाज निर्माता ने कोस्ट गार्ड के लिए ‘ICGS कनकलता बरुआ’ नामक फास्ट पैट्रोल वेसल डिलीवर किया -

  • 1

    गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स

  • 2

    लार्सन एंड टुब्रो

  • 3

    डीआरडीओ

  • 4

    इनमें से कोई नही

Answer:- 1
Explanation:-

गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड (GRSE) ने फास्ट पैट्रोल वेसल्स (एफपीवी) श्रृंखला का पांचवीं और आखिरी पोत ICGS कनकलता बरुआ भारतीय तटरक्षक बल को सौंप दिया है। यह जीआरएसई शिपयार्ड द्वारा डिलीवर किया गया 105वां पोत भी है। इसने पहले इस श्रृंखला में आईसीजीएस प्रियदर्शनी, आईसीजीएस एनी बेसेंट और आईसीजीएस अमृत कौर नामक जहाजों को तटरक्षक बल को डिलीवर किया था। त्वरित निगरानी रखने में सक्षम, जिसे पूरी तरह से जीआरएसई केंद्रीय डिजाइन कार्यालय द्वारा तैयार किया गया है, 34 समुद्री मील से अधिक गति से चलाने में सक्षम हैं।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book