रिलायंस जियो प्‍लेटफॉर्म में निवेश की संख्‍या बढ़कर दस हो गई, इसके दो नए निवेशक कौन हैं -

  • 1

    टिक टॉक और गूगल

  • 2

    IBM और TGP

  • 3

    गूगल और आईबीएम

  • 4

    TGP और केटरटन

Answer:- 4
Explanation:-

13 जून को दो निवेशकों ने इसमें निवेश की घोषणा की। अमेरिकी कंपनी TGP ने 0.93 प्रतिशत का स्‍टेक खरीदने की बात कही है। इसके लिए उसने 4,546.80 करोड़ रुपए का निवेश करेगा। जबकि केटरटन ने 0.39 प्रतिशत हिस्‍सा 1,894.50 करोड़ रुपए में खरीदने का ऐलान किया। जिन कंपनियों को अब तक जियो प्लेटफॉर्म में हिस्सेदारी बेची गई उसमें फेसबुक, सिल्वर लेक, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक, केकेआर, मुबादला, एडीआईए और आज को मिलाकर टीपीजी का समावेश है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book