19 जून को निम्न में से कौन सा दिवस मनाया जाता है -

  • 1

     विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस

  • 2

    विश्व एथनिक दिवस

  • 3

    उपर्युक्त दोनों

  • 4

    इनमे से कोई नही 

Answer:- 3
Explanation:-

विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस19 जून इसकी दिवस की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र महासभा में वर्ष 2008 में घोषणा की थी। सिकल सेल रोग (एससीडी) या सिकल सेल एनीमिया लाल रक्त कोशिकाओं की एक प्रमुख वंशानुगत असामान्यता (जेनेटिक इंबैलेंस) है। जिसमें इन लाल रक्त कोशिकाएं का आकार अर्धचंद्र/हंसिया(सिकल) जैसा हो जाता है। लाल रक्त कोशिकाएं कठोर और चिपचिपी हो जाती हैं। खून, नसों में फंस जाती हैं, जिससे शरीर के कई हिस्सों में ब्‍लड और ऑक्सीजन का फ्लो कम या रुक जाता है। इससे एनीमिया या कहें तो खून की कमी हो जाती है। विश्व एथनिक दिवस19 जून यह दिवस विश्व भर में अलग-अलग क्षेत्रों की ऐतिहासिक विरासत, सभ्यता, मानव जाति, विज्ञान, कला, और संस्कृति को सहेजने के लिए जागरूकता फ़ैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। विश्व संस्कृति के संरक्षण तथा उसे सुरक्षित रखने के उद्देश्य से इस दिवस को मनाया जाना घोषित हुआ है। जून के सभी महत्वपूर्ण दिवस – विश्‍व दूध दिवस - 1 जून (राष्ट्रीय दूध दिवस- 26 नवंबर) तेलंगाना स्‍थापना दिवस - 2 जून विश्‍व साइकिल दिवस - 3 जून आक्रामकता का शिकार हुए मासूम बच्चों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस - 4 जून विश्व पर्यावरण दिवस - 5 जून विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस - 07 जून विश्‍व ब्रेन ट्यूमर दिवस - 8 जून विश्व महासागर दिवस - 8 जून बाल श्रम विरोधी दिवस  - 12 जून विश्‍व रक्‍तदाता दिवस - 14 जून वैश्विक पवन दिवस – 15 जून विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार रोकथाम जागरूकता दिवस  - 15 जून वर्ल्ड डे टू कॉमेबैट डिजर्टिफिकेशन एंड ड्रॉट - 17 जून 'विश्व मगरमच्छ दिवस’ - 17 जून ऑटिस्टिक प्राइड डे - 18 जून विश्व एथनिक दिवस19 जून विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस19 जून  

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book