20
31
30
33
21 नए मिग - 29 12 सुखोई Su-30MKI रूस ने कुछ वक्त पहले इन लड़ाकू विमानों को भारत को बेचने की पेशकश की थी। इस मॉडल के विमान वायु सेना द्वारा उड़ाए जाते है और पायलट इससे परिचित होते हैं। वायु सेना के पास मिग-29 के तीन स्क्वाड्रन हैं। ये फाइटर प्लेन विभिन्न दुर्घटनाओं में वायु सेना द्वारा खोए गए विमानों की संख्या की भरपाई करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वायु सेना कुछ समय से इस योजना पर काम कर रही है लेकिन चीन की धोखेबाजी के कारण किसी भी अप्रत्याशित स्थिति की आशंका में इस प्रक्रिया को तेज कर दिया है। द हिन्दू की रिपोर्ट के अनुसार राफेल फाइटर प्लेन की डिलीवरी में देरी हो सकती है। क्योंकि कोविड-19 की वजह से फ्रांस में पिछले तीन महीने से हालात खराब थे। हालांकि इसके बावजूद फ्रांस ने कहा था कि वह समय पर राफेल भेज देगा, लेकिन कब तक, इसका पता नहीं है।
Post your Comments