MTNL
BSNL
BSNLऔर MTNL
एयरटेल और BSNL
भारत-चीन LAC विवाद के बाद सरकार का यह रुख है। माना जा रहा है कि टेलीकॉम डिपार्टमेंट ने सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया। दरअसल, BSNL और MTNL ने अपने कम्यूनिकेशन सिस्टम को 4G में कन्वर्ट करने के लिए इक्प्यूटमेंट्स खरीदने ओर इंस्टॉल करने का टेंडर जारी किया हुआ था। सरकार ने इस फैसले से माना जा रहा है कि टेलीकॉम कंपनियों को 5G को लेकर भी एक तरह से संदेश है कि वो चीनी कंपनियों से टेक्नोलॉजी और इक्यूपमेंट न लें। भारतीय रेलवे ने चीन की बीजिंग नैशनल रेलवे रिसर्च ऐंड डिजाइन इंस्टिट्यूट ऑफ सिग्नल ऐंड कम्युनिकेशन लिमिटेड कंपनी को कॉरीडोर बनाने को दिया कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया। चाइनीज कंपनी को जून 2016 में यह कॉन्ट्रैक्ट 471 करोड़ में दिया था।
Post your Comments