60 प्रतिशत
50 प्रतिशत
97 प्रतिशत
90 प्रतिशत
चीन ने पहले नेपाल को भारत के खिलाफ किया और अब बांग्लादेश से संबंध बेहतर कर रहा है। 15 जून की रात को गालवान वैली में भारत-चीन के सैनिकों के बीच खूनी झड़प हुई थी। इसके अगले ही दिन 16 जून को चीन ने बांग्लादेश से डील कर ली। कहा गया है कि 5,161 सामान जिनका चीन और बांग्लादेश व्यापार करते हैं उसमें 97 फीसदी तक टैरिफ पर छूट दी जाएगी। भारत के लिए चिंता की बात ? भारत के लिए यह बात थोड़ी चिंताजनक तो है, क्योंकि अबतक बांग्लादेश भारत के ज्यादा करीब रहा है। लेकिन दोनों के बीच पिछले दिनों संशोधित नागरिकता कानून और NRC को लेकर मन-मुटाव पैदा हुआ था। लद्दाख में विवाद के बीच उधर, नेपाल ने अपने यहां विवादित नक्शे वाला बिल पास किया है। इसमें उसने भारत के इलाकों लिपुलेख, कालापानी और लिम्पियाधुरा को अपना बताया है।
Post your Comments