वाराणसी
गाजीपुर
मेरठ
सहारनपुर
यह जीवाश्म शिवालिक के जंगल में एक नया बाघ अभ्यारण्य बनाने के लिए कैमरा-ट्रैप स्टडी के दौरान मिला। वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी देहरादून के वैज्ञानिकों ने इसे 50 लाख साल पुराना माना है जो जीवाश्म मिला है। वह हाथी का जबड़ा है। दाईं ओर के जबड़े का जीवाश्म है। वैज्ञानिक भाषा में इसे स्टेगोडॉन कहते हैं, जो वर्तमान में विलुप्त हो चुके हैं। उत्तर भारत में हाथी के पूर्वज का इतना पुराना जीवाश्म शायद ही कहीं मिला होगा।
Post your Comments