विश्व बैंक के अनुसार, 2017 के लिए क्रय शक्ति समता के मामले में, दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में भारत का रैंक क्या है -

  • 1

    दूसरा

  • 2

    तीसरा

  • 3

    पहला

  • 4

    चौथा

Answer:- 2
Explanation:-

‘विश्व बैंक’ ने 'अंतर्राष्ट्रीय तुलनात्मक कार्यक्रम’ के तहत संदर्भ वर्ष 2017 के लिये नई ‘क्रय शक्ति समानताएँ’ (Purchasing Power Parities-PPPs) जारी की हैं, जो विश्व की अर्थव्यवस्थाओं में जीवन की लागत के अंतर को समायोजित करती हैं। ‘अंतर्राष्ट्रीय तुलनात्मक कार्यक्रम’ के वर्ष 2017 के इस चक्र में विश्व की 176 अर्थव्यवस्थाओं को शामिल किया गया, जिसमें चीन और अमेरिका के बाद तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में भारत है | भारत पीपीपी के संदर्भ में वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी के कुल 119,547 बिलियन में से 8,051 बिलियन डॉलर) में 6.7 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वैश्विक वास्तविक व्यक्तिगत खपत और वैश्विक सकल पूंजी निर्माण में पीपीपी-आधारित हिस्सेदारी के मामले में भी भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book