ईरान
मिस्र
सऊदी अरब
इराक
ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के नेवी कमांडर रियर एडमिरल अलिर्ज़ा तांगसिरी की मार्च 2021 तक हिंद महासागर में अपना एक स्थायी सैन्य अड्डा स्थापित करने की योजना है। IRGC के नेवी कमांडर ने यह बताया है कि, हिंद महासागर और ओमान के समुद्री क्षेत्र में समुद्री जहाजों और विदेशी जहाजों के द्वारा ईरानी मछुआरों को बार-बार परेशान किए जाने के कारण यह बेस स्थापित करने का निर्णय लिया गया था। इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ईरानी सशस्त्र बलों की एक शाखा है, जिसकी स्थापना 22 अप्रैल, 1979 को ईरान के पहले सर्वोच्च नेता, अयातुल्ला रूहुल्लाह खुमैनी के आदेश पर ईरानी क्रांति के बाद हुई थी।
Post your Comments