यूएसए
ब्रिटेन
जर्मनी
फ्रांस
यह यूनिवर्सिटी अमेरिका के लॉस एंजिलिस में जिसका नाम – The Vivekananda Yoga University (VaYU) हैं। इसका वर्चुअल उद्घाटन विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन और विदेश मामलों की स्थायी समिति के अध्यक्ष पी. पी. चौधरी ने किया। यह आयोजन 24 जून को न्यूयॉर्क में भारतीय महावाणिज्य दूतावास में आयोजित हुआ था। यूनिवर्सिटी के पहले चेयरमैन डॉ. HR नागेंद्र होंगे, जो स्वामी विवेकानंद योग फाउंडेशन के चांसलर (कुलाधिपति) हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस – 21 जून संयुक्त राष्ट्र ने 6th योगा दिवस की थीम “योगा फॉर हेल्थ – योगा ऑन होम” रखी है। भारत में योग यूनिवर्सिटी - ‘बिहार स्कूल ऑफ योग’ (डीम्ड यूनिवर्सिटी), मुंगेर लकुलिश योगा यूनिवर्सिटी, अमहदाबाद, गुजरात
Post your Comments