भारत ने TikTok, ShareIt, UC सहित 59 चीनी ऐप पर किस कानून के तहत प्रतिबंध लगाया -

  • 1

    Foreign Trade Act

  • 2

    IT Act, 2000

  • 3

    National security act

  • 4

    IPC

Answer:- 2
Explanation:-

भारत में 59 चाइनीज ऐप्स को बैन कर दिया गया है। इनमें TikTok, UC ब्राउजर, Shareit और Camscanner जैसे पॉप्युलर ऐप्स शामिल हैं। भारतीय सरकार ने यह फैसला यूजर्स के डेटा की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए लिया है।  भारत और चीन के बीच सीमा विवाद शुरू होने के बाद से ही चाइनीज ऐप्स बैन करने और चीनी प्रॉडक्ट्स के बायकॉट की मांग उठ रही थी। चाइनीज ऐप्स पर यह कार्रवाई इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलजी ऐक्ट, 2000 के सेक्शन 69A (किसी भी कंप्यूटर संसाधन से किसी भी जानकारी के सार्वजनिक उपयोग पर रोक लगाने का अधिकार) के तहत की गई है।  सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने बताया, 'हमें कई सूत्रों और रिपोर्ट्स से मोबाइल ऐप्स के जरिए यूजर्स के डेटा की चोरी और भारत से बाहर स्थित सर्वर्स पर बिना अनुमति डेटा ट्रांसफर की जानकारी मिली थी।  चूंकि यह भारत की संप्रभुता और अखंडता पर प्रहार है, इसलिए तुरंत कार्रवाई की आवश्यकता है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book