36 वां आसियान शिखर सम्मेलन का वर्चुअल आयोजन कहाँ हुआ -

  • 1

    थाईलैंड

  • 2

    सिंगापुर

  • 3

    बीजिंग

  • 4

    वियतनाम

Answer:- 4
Explanation:-

साल में दो बार आयोजित की जाने वाली आसियान (एसोसिएशन ऑफ साउथईस्ट एशियन नेशंस) समिट 2020 का 36वां संस्करण वियतनाम के हनोई में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किया गया। इस सम्मेलन का विषय “Cohesive and Responsive ASEAN” हैं। इस शिखर सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य COVID-19 महामारी प्रतिक्रिया, महामारी के बाद रिकवरी और भागीदारों के साथ भविष्य में सहयोग पर था। इससे पहले 36वां आसियान शिखर सम्मेलन अप्रैल 2020 में मध्य में वियतनाम के दा नांग में होने वाला था, लेकिन COVID-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। आसियान (ASEAN) का पूरा नाम Association of South East Asean Nations है। यह दक्षिण - पूर्व एशियाई देशों का एक संगठन है। आसियान का गठन 8 अगस्त 1967 को हुआ था। 10 Asean Country - इंडोनेशिया, थाईलैंड, सिंगापुर, फिलीपींस, मलेशिया, वियतनाम, ब्रुनेई, कंबोडिया, म्यांमार (बर्मा), लाओस

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book