रेजोस
फोबोस
होमोस
डेमोस
मंगलयान मंगल गृह से 7200 किलोमीटर और फोबोस से 4200 किलोमीटर दूर था। मंगल के दो चांद हैं एक का नाम फोबोस और दूसरे का डेमोस है। मंगल ग्रह की पृथ्वी से दूरी 12 करोड़ किलोमीटर है। इसरो के मुताबिक, फोबोस के इस फोटो में बड़े क्रेटर (गड्ढे) देखे जा सकते हैं। इसरो ने मंगलयान को 5 नवंबर 2013 को मार्स ऑर्बिटर मिशन के तहत आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से पीएसएलवी रॉकेट से लांच किया गया था। वैज्ञानिकों ने इस पहली ही कोशिश में 24 सितबंर, 2014 को मंगलयान को मंगल की कक्षा में स्थापित किया था। पहले योजना थी कि इसे छह महीने तक ऑपरेट किया जाएगा। लेकिन बाद में इसरो ने कहा कि इसमें इतना ईंधन बचा हुआ है कि यह सालों तक सिग्नल भेज सकता है।
Post your Comments