20 देश
22 देश
29 देश
36 देश
द न्यूयॉर्क टाइम्स 36 देशों के 239 वैज्ञानिकों की एक रिपोर्ट के आधार पर न्यूज पब्लिश की है। वैज्ञानिकों ने कहा है कोविड-19 का वायरस एयरबॉर्न है। मतलब हवा में फैलता है और लोगों को इन्फेक्ट करता है। इसमें कहा गया है कि छींकने, खांसने या जोर से बोलने से इन्फेक्टेड व्यक्ति के मुंह से निकले ड्रॉप्लेट्स हवा में तैरकर स्वस्थ्य व्यक्ति तक पहुंच सकते हैं। ऐसे में घरों में रहते हुए भी एन-95 मास्क पहनने की जरूरत है। वैज्ञानिकों ने WHO और अमेरिका के CDC (सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन) को रिपोर्ट भेजकर इन दावों पर गौर करने और दिशा-निर्देशों में बदलाव करने की गुजारिश की है।
bharat m sabse pahle korona virus kis date m hua kis rajy m kaha par.