90 साल
98 साल
100 साल
118 साल
118 सालों के बाद इंडिया में ऑर्किड फूल की दुर्लभ प्रजाति मिली है। उत्तर प्रदेश के दुधवा टाइगर रिजर्व में वन अधिकारियों और वन्यजीव एक्सपर्ट्स को निरीक्षण के दौरान वैज्ञानिक नाम Eulophia obtusa वाला फूल देखने को मिला, जिसे ग्राउंड ऑर्किड के तौर पर जाना जाता है। ऑर्किड फूल की इस प्रजाति को आज से 118 साल पहले सन् 1902 में देखा गया था। इससे पहले भी इसे भारत के पीलीभीत में देखा गया था। बता दें कि इंग्लैंड में क्यू हर्बेरियम के दस्तावेजों में लिखा है कि इस प्रजाति को गंगा नदी के मैदानी इलाकों से वनस्पति वैज्ञानिक लाये थे।
Anurag