रूस
फ्रांस
पाकिस्तान
यूनाइटेड किंगडम
हुआवे चीन की बड़ी कंपनी है, जिसके पास दुनिया में सबसे सस्ता 5G नेटवर्क तकनीक है। ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने ब्रिटेन की तमाम कंपनियों से कहा है कि वे 5G नेटवर्क से हुवावे के डिवाइसों को हटा लें। वहां की सरकार ने सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों से कहा कि वे 2027 तक चाइनीज डिवाइसों को हटा दें, चाहे, वो 4G हो या 3G हांग-कांग के मुद्दे पर ब्रिटेन, चीन से खफा है, ब्रिटेन ने चीन को 1998 में हांग-कांग सौंपा था और तब यह शर्त थी कि 50 साल तक वहां पर स्वायत्ता बनी रहेगी, लेकिन चीन ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लाकर वहां की स्वायत्ता यानी ऑटोनॉमी खत्म कर दी है। इससे ब्रिटेन काफी गुस्से में है। दूसरी वजह है, कि हुवावे पर Data चोरी और सीक्रेट जानकारियों को लीक करने का आरोप है। ब्रिटेन ने कहा कि हुवावे कंपनी को 5G नेटवर्क में उपस्थित करने से देश को खतरा हो सकता है। अमेरिका ने इस हुवावे कंपनी को पहले ही बैन कर रखा है। सीईओ: रेन झेंगफेई स्थापना: 15 सितंबर 1987 मुख्यालय: शेन्ज़ेन चीन
Post your Comments