हाल ही में किस राज्य सरकार ने 'Waste to Energy' नामक एक पहल के तहत राज्य में उत्पन्न कचरे से बिजली बनाने का फैसला किया है -

  • 1

    उत्तराखंड

  • 2

    बिहार

  • 3

    झारखंड

  • 4

    पंजाब

Answer:- 1
Explanation:-

उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, इस कचरे से 5 मेगावाट बिजली पैदा हो सकती है और प्रदूषण पर अंकुश लग सकता है। राज्य सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, पहाड़ी राज्य में हर दिन 900 टन कचरा पैदा होता है।  उत्पन्न कुल कचरे में से आधा प्रकृति में जैविक है, जबकि 17% एक recyclable श्रेणी में आता है और इसके बाद 21% जैव चिकित्सा अपशिष्ट और 11% inert nature है जो material waste का निर्माण कर रहा है। पेट्रोलियम कोक पेटकोक भी कहा जाता है जो एक अंतिम ठोस उपोत्पाद है जो तेल शोधन प्रक्रिया से प्राप्त होता है और कार्बन में बहुत समृद्ध है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री: त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्यपाल: बेबी रानी मौर्य

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book