पुस्‍तक “The India Way: Strategies For An Uncertain World” का लेखन किसने किया है -

  • 1

    उर्जित पटेल

  • 2

    अवनी दोषी

  • 3

    विदेश मंत्री एस जयशंकर

  • 4

    सलमान खुर्शीद

Answer:- 3
Explanation:-

इस पुस्तक को हार्पर कॉलिन्स इंडिया प्रकाशन ने प्रकाशित किया है, यह 7 सितंबर को रिलीज होने वाली है। इसमें उन्‍होंने 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट से लेकर 2020 के कोरोना महामारी तक की अवधि की चुनौती को उजागर किया है। जयशंकर पुस्तक में लिखते हैं कि भारत को एक ऐसे क्षेत्र में प्रभाव हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है जो इससे पहले और अधिक आसानी से किया जा सकता था जैसे –
1947 के विभाजन ने देश को जनसंख्या और राजनीतिक, दोनों के लिहाज से छोटा कर दिया। आर्थिक सुधार में की गई देरी, जो चीन के बाद लगभग डेढ़ दशक बाद शुरू हुआ, जिसके कारण भारत के आर्थिक सुधारों में हुई देरी है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book