6 प्रतिशत
4 प्रतिशत
5 प्रतिशत
8 प्रतिशत
अब तक हमारे देश में GDP के 3 % के आस-पास ही रकम खर्च होता आया है।
नेशनल एजुकेशन पॉलिसी ड्राफ्ट 2019 के अनुसार भारत में वर्ष 2017-18 में GDP का 2.7% खर्च किया गया।
6 प्रतिशत खर्च करने का है।
वैसे, 1968 में इंदिरा गांधी के समय जो एजुकेशन पालिसी बनी उसमें जीडीपी के 6 % को खर्च करने को कहा गया, इसके बाद 1968 की शिक्षा नीति में भी यही अनुशंसा की गई थी।
बाद में 1992 में जो एजुकेशन पॉलिसी में सुधार हुए, तब भी यह दोहराया गया था।
नेशनल एजुकेशन पॉलिसी ड्राफ्ट 2019 के अनुसार भारत में वर्ष 2017-18 में GDP का 2.7% खर्च किया गया।
इकोनॉमिक सर्वे के अनुसार 2017-18 के अनुसार टोटल सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट का टोटल गवर्नमेंटल एक्सपेंडीचर (सरकारी खर्च) एजुकेशन पर 10 प्रतिशत था, तो पॉलिसी ड्राफ्ट में इसे बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने की बात कही गई है।
जीडीपी का एजुकेशन में खर्च – देश
7.5 प्रतिशत – भूटान, जिम्बाब्वे और स्वीडन
7 प्रतिशत – कोस्टा रिका और फिनलैंड (फिनलैंड का एजुकेशन सिस्टम दुनिया में सबसे बेहतर)
6 प्रतिशत – किरगिस्तान, साउथ अफ्रीका, ब्राजील
5.5 प्रतिशत – यूनाइटेड किंगडम, नीदरलैंड और फिलिस्तीन
5 प्रतिशत – USA, कोरिया, मंगोलिया, केन्या, मलेशिया
चीन की सरकार ओपेनली कहती है कि पिछले सात साल में चार प्रितिशत से ज्यादा खर्च किया है।
Post your Comments