विश्‍व स्‍तनपान सप्‍ताह कब से कब तक आयोजित किया जाता है -

  • 1

    2 से 8 अगस्‍त

  • 2

    3 से 9 अगस्‍त

  • 3

    1 से 7 अगस्‍त

  • 4

    4 से 10 अगस्‍त

Answer:- 3
Explanation:-

विश्व स्तनपान सप्ताह 2020 का विषय “स्वस्थ ग्रह के लिए स्तनपान का समर्थन” (“Support breastfeeding for a healthier planet”) है। इस थीम के अनुरूप, डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ सरकारों से महिलाओं को कुशल स्तनपान परामर्श के लिए बुला रहे हैं। विश्व स्तनपान सप्ताह (WBW) एक वार्षिक उत्सव है जो हर साल 120 से अधिक देशों में आयोजित किया जाता है। ये पहली बार 1992 में वर्ल्ड एलायंस फॉर ब्रेस्टफीडिंग एक्शन (डब्ल्यूएबीए) द्वारा मनाया गया था। अब इसे यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ और सरकार संगठन मिलकर मनाते हैं। 14 फरवरी 1991 को World Alliance for Breastfeeding Action (WABA) का गठन एक वैश्विक स्तनपान संस्कृति को स्थापित करने और हर जगह स्तनपान कराने के लिए प्रदान करने के लक्ष्य के साथ किया गया है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book