लेबनान की राजधानी बेरूत में 5 अगस्‍त 2020 को किस केमिकल में भीषण विस्‍फोट हुआ, जिसका नुकसान 10 किलोमीटर दूर तक हुआ -

  • 1

    TNT

  • 2

    अमोनियम सल्‍फेट

  • 3

    मर्करी फल्मिनेट

  • 4

    अमोनियम नाइट्रेट

Answer:- 4
Explanation:-

बेरूत में 2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट में हुए भीषण व‍िस्‍फोट के बाद बेरूत बंदरगाह पूरी तरह से खंडहर में तब्‍दील हो गया। विस्‍फोट ऐसा हुआ जैसे लगा कि परमाणु बम फटा हो। लेबनान (वेस्‍टर्न एशियन कंट्री) की सीमा सीरिया और इजरायल से लगती है। इसकी आबादी करीब 70 लाख है। 54 प्रतिशत आबादी मुस्लिम और 40 प्रतिशत क्रिश्‍चन। लेबनान की राजधानी है बेरूत, यही पर बेरूत बंदरगाह पर अमोनियम नाइट्रेट के बड़े स्‍टोर में भीषण विस्‍फोट हुआ है। इसकी आवाज यहां से दो सौ किलोमीटर दूर साइप्रस में सुनाई दी। अमोनियम नाइट्रेट - यह गंधहीन केमिकल पदार्थ है। इसका प्रयोग खेती के लिए उर्वरक (फर्टिलाइजर) के रूप में और निर्माण और खनन कार्य में विस्‍फोटक के तौर परकिया जाता है। आग लगने पर इसमें धमाका होता है और खतरनाक गैस नाइट्रोजन ऑक्‍साइड और अमोनियम ऑक्‍साइड और भी गैस निकलने लगती है। सितंबर 2013 में एक शिप जॉर्जिया से मोजांबिक जा रही थी, जो रिपेयरवर्क के लिए बेरूत में रुकी जांच में पता चला इसपे 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट है। बेरूत ने कहा कि इस शिप को जाने नहीं देने का निर्णय लिया। इसके बाद शिप के ऑर्नर ने कहा कि यह हमारी शिप नहीं है, तो 2015 में बंदरगाह के सामने स्‍टोरेज हाउस, को रख दिया कि बाद में देखेंगे कि क्‍या करना है। धमाके में लेबनान का मुख्य अन्नागार भी बर्बाद हो गया है। इस तबाही के बाद लेबनान के पास एक महीने से भी कम का सुरक्षित अनाज बचा है। लेबनान के राष्ट्रपति : मिशेल सुलेमान प्रधानमंत्री : साद हरीरी

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book