किसने चौथी बार श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है -

  • 1

    गोटाबाया राजपक्ष

  • 2

    सनत दिलशाने

  • 3

    महिन्द्रा राजपक्ष

  • 4

    रनिल विक्रमसिंघे

Answer:- 3
Explanation:-

महिंदा राजपक्षे श्रीलंका के प्रधानमंत्री चौथी बार बने हैं, उनके भाई गोतबाया राजपक्षे पहले ही देश के राष्ट्रपति हैं। महिंदा राजपक्षे की पार्टी को शुरुआत से ही चीन की करीबी माना जाता रहा है। उसका सबसे बड़ा मकसद चीन के द्वारा बड़े स्तर पर किया जा रहा निवेश है। श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोतबया राजपक्षे ने कुछ वक्त पहले भारत के साथ बंदरगाह को लेकर हुए समझौते की समीक्षा करने का आदेश दिया था, तब महिंदा अंतरिम प्रधानमंत्री थे और उन्होंने इसका खुले तौर पर साथ दिया था। महिंद्रा राजपक्ष 2006 तक श्रीलंका के राष्ट्रपति रह चुके हैं। श्रीलंका की राजधानी - कोलम्बो, श्री जयवर्धनेपूरा कोट्टे राष्ट्रपति - गोटबाया राजपक्षे मुद्रा - श्रीलंका रूपया (1 INR - 2.3 LKR)

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book