Animal Welfare Institute
Animal Legal Defense Fund
World Animal Protection
World Wide Fund for Nature
World Animal Protection नामक एक अंतर्राष्ट्रीय पशु कल्याण संगठन ने “Elephants. Not commodities” रिपोर्ट जारी की है, इस रिपोर्ट के तीसरे संस्करण से पता चलता है कि भारत में एशिया में पर्यटन में इस्तेमाल किए जाने वाले हाथियों की संख्या दूसरी सबसे अधिक है। यह भी पता चलता है कि हाथियों में से 225, जो कि 45% से अधिक है, को गंभीर रूप से अपर्याप्त परिस्थितियों में रखा गया था। प्रत्येक वर्ष 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य दुनिया भर में हाथियों की रक्षा व सम्मान करना तथा उनके सामने आने वाले महत्त्वपूर्ण खतरों के बारे में जागरूकता फैलाना है। लक्ष्य: विश्व हाथी दिवस का उद्देश्य अफ्रीकी एवं एशियाई हाथियों की स्थिति के बारे में जागरूकता पैदा करना और बंदी एवं जंगली हाथियों की बेहतर देखभाल एवं प्रबंधन के लिये सकारात्मक समाधान साझा करना है। अफ्रीकी हाथी को IUCN की रेड लिस्ट में सुभेद्य श्रेणी में जबकि एशियाई हाथी को संकटापन्न श्रेणी में सूचीबद्ध किया गया है। उल्लेखनीय है कि एशियाई हाथी की तीन उप-प्रजातियाँ हैं: भारतीय, सुमात्रन तथा श्रीलंकन। हाथियों का अवैध शिकार, आवास की हानि, मानव-हाथी संघर्ष तथा कैद में रखकर उनके साथ दुर्व्यवहार अफ्रीकी और एशियाई दोनों देशों में हाथियों के लिये सामान्य खतरों के तहत आते हैं। विश्व हाथी दिवस की पूर्व संध्या पर केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री ने मानव-हाथी संघर्ष पर ‘सुरक्षा’ नामक राष्ट्रीय पोर्टल का एक बीटा संस्करण लॉन्च किया। उद्देश्य: इस पोर्टल का उद्देश्य मानव-हाथी संघर्ष से संबंधित रियल टाइम जानकारी एकत्र करना है जिसके आधार पर मानव-हाथी संघर्ष प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
Post your Comments