भारत के पहले प्राइवेट रॉकेट के इंजन  का सफल परीक्षण किस कंपनी ने किया -

  • 1

    ब्‍लू ओरिजन

  • 2

    स्‍पसएक्‍स एयर

  • 3

    बेल्‍टेक्‍स एयरोस्‍पेस

  • 4

    स्काईरूट एयरोस्‍पेस

Answer:- 4
Explanation:-

रमण नाम के इस इंजन का ट्रायल 12 अगस्त को हुआ क्योंकि इस दिन भारत के स्‍पेस अभियान के जनक विक्रम साराभाई का जन्‍मदिन होता है। इंजन (रमण) कई उपग्रहों को एक ही बार में अलग-अलग कक्ष में स्थापित कर सकता है। स्‍काईरूट एयरोस्‍पेस इसरो के पूर्व वैज्ञानिकों द्वारा स्थापित भारतीय निजी कंपनी है, जिसके सह संस्‍थापक और CEO पवन कुमार चंदाना हैं। यह इंजन कई बार चालू हो सकता है और इसलिए एक ही मिशन में कई उपग्रहों को कई कक्षाओं में स्थापित करने में सक्षम है। स्‍काईरूट कंपनी की योजना कंपनी के दो रॉकेट छह महीनों में प्रक्षेपण के लिए तैयार हो जाएंगे। इस स्टार्टअप ने अब तक 31.5 करोड़ रुपये जुटाए हैं और 2021 से पहले 90 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book