जनजातीय बच्चों को उनकी मातृभाषा में पढ़ाने के लिये किस राज्य ने नमथ बसई कार्यक्रम  चलाया है -

  • 1

    केरल सरकार

  • 2

    असम सरकार

  • 3

    दिल्ली सरकार

  • 4

    राजस्थान सरकार

Answer:- 1
Explanation:-

जनजातीय बच्चों को उनकी मातृभाषा में पढ़ाने के लिये केरल सरकार ने नमथ बसई कार्यक्रम चलाया है। ‘नमथ बसई कार्यक्रम’ को समग्र शिक्षा केरल द्वारा कार्यान्वित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम ने आदिवासी बच्चों के लिये घर पर ही शिक्षा की ज़रूरत को महसूस करके सैकड़ों आदिवासी बच्चों को उनकी ऑनलाइन कक्षाओं से जोड़े रखने में सफलता पाई है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत SSK ने विशेष रूप से 50 लैपटॉप वितरित किये हैं। प्री-रिकॉर्डेड कक्षाएँ एक YouTube चैनल के माध्यम से संचालित की जाती हैं। केरल के अट्टापडी में 192 बस्तियों के अधिकांश आदिवासी बच्चों को इन कक्षाओं से जोड़ा गया है। अट्टापडी में तीन जनजातीय भाषाओं में कक्षाएँ दी जा रही हैं। इनमें इरुला भाषी बच्चों की संख्या सबसे अधिक है, इसके बाद मुडुका एवं कुरुम्बा भाषा का स्थान है। ‘नमथ बसई’ एक इरुला भाषी नाम है जिसका अर्थ होता है-’हमारी भाषा’

Post your Comments

raj

  • 24 Aug 2020 01:37 PM

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book