केरल
तमिलनाडु
उत्तराखण्ड
बिहार
वित्त मंत्रालय द्वारा राज्यसभा को दी गई हालिया डाटा के अनुसार, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) शुरू होने के बाद से महिलाओं को 4.78 लाख करोड़ रुपये के 15 करोड़ से अधिक ऋण दिए गए हैं। राज्यों में 58,227 करोड़ रुपये के ऋण के साथ महिला लाभार्थियों की सूची में तमिलनाडु सबसे ऊपर है। इसके बाद पश्चिम बंगाल में (55,232 करोड़ रुपये) और कर्नाटक (47,714 करोड़ रुपये) का स्थान है। केंद्र सरकार ने छोटे उद्यम शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) शुरू की है. इसके तहत लोगों को अपना उद्यम (कारोबार) शुरू करने के लिए छोटी रकम का लोन दिया जाता है। यह योजना अप्रैल 2015 में शुरू हुई थी। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) का पूरा नाम माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट रीफाइनेंस एजेंसी (Micro Units Development Refinance Agency) है। मुद्रा योजना (PMMY) की खास बात यह है कि इसके तहत लोन लेने वाले चार लोगों में से तीन महिलाएं हैं।
Post your Comments