A सही है
B सही है
A और B दोनों सही है
इनमें से कोई नहीं
बहुराष्ट्रीय त्रिकोणीय सर्विस अभ्यास- कवकाज़- 2020 में शामिल न होने के निर्णय के बाद भारतीय नौसेना, रूस की नौसेना के साथ अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के पास द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास, इंद्र-2020 का आयोजन करेगी। 4 और 5 सितंबर, 2020 को आयोजित होने वाले इंद्र-2020 द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास में रूस की नौसैनिक की ओर से तीन नौसैनिक जहाज़ हिस्सा लेंगे, वहीं भारत की ओर से भी इस अभ्यास में कुछ नौसैनिक जहाज़ और विमान हिस्सा लेंगे। यह युद्धाभ्यास कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत के पश्चात् पहला द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास होगा। इससे पूर्व व्लादिवोस्तोक में आयोजित होने वाले इंद्र-2020 द्विपक्षीय नौसैनिक अभ्यास को कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था। इंद्र सैन्य अभ्यास शृंखला की शुरुआत वर्ष 2003 में हुई थी। वर्ष 2017 में रूस के व्लादिवोस्टोक में पहला संयुक्त सैन्य अभ्यास का आयोजन किया गया जिसमें दोनों देशों की थल, वायु एवं जल सेनाओं ने भाग लिया।
Post your Comments