इंटरनेशनल डे फॉर साउथ-साउथ कोऑपरेशन कब मनाया जाता है -

  • 1

    10 सितंबर

  • 2

    11 सितंबर

  • 3

    12 सितंबर

  • 4

    13 सितंबर

Answer:- 3
Explanation:-

इस दिवस को United Nations Office for South-South Cooperation के द्वारा मनाया जाता है। द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद विकासशील देशों के लिए ‘दक्षिण’ शब्द का प्रयोग किया जाने लगा। 1945 के बाद समस्त विश्व राजनैतिक शब्दावली में दो भागों – उत्तर (विकसित) तथा दक्षिण (विकासशील) में बंट गया। यह दिवस दक्षिण के क्षेत्रों और देशों द्वारा हाल के वर्षों में किए गए आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक विकास को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है। साथ ही विकासशील देशों में पारस्परिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों को भी उजागर करता है।

Post your Comments

सर आई अप्रिशिएट योर हार्ड वर्क

  • 19 Sep 2020 06:36 PM

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book