चीन में किस बैक्‍टीरिया के लीक होने की वजह से कई हजार लोगों में Brucellosis बीमारी फैल गई -

  • 1

    Brucella

  • 2

    Coccus

  • 3

    Bacillus

  • 4

    Spirillum

Answer:- 1
Explanation:-

चीन के गांसु प्रांत की राजधानी लांझोउ के स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक चीन में इस ब्रुसेलोसिस बीमारी से करीब 3,000 लोग इन्‍फेक्‍टेड हो चुके हैं। 20 हजार लोगों का टेस्‍ट हुआ और इसमें से 3000 पॉजिटिव पाए गए। यह बैक्‍टीरिया जान नहीं लेता है, लेकिन बॉडी को बुरी तरीके से लंबे समय तक के लिए नुकसान पहुंचाता है। बैक्‍टीरिया की वजह से इलनेस होती है, इसका नाम ब्रुसेलोसिस (Brucellosis) बैक्‍टीरियल डिजीज है। टेंपरेरी सिम्‍पटम – हेडेक, बदन दर्द, बुखार। लॉंग टर्म इफेक्‍ट – अर्थराइटिस, कई अंगों में सूजन, मेल रिप्रोडकशन ऑर्गन में सूजन आ सकता है। बीमारी होने के तीन या चार साल बाद सिम्‍पटम नजर आते हैं। बीमारी का अन्‍य नाम: माल्‍टा फीवर है जो कि सबसे पहले यूरोपीय देश माल्‍टा में पाई गई थी। इसके बाद यह यूरोप, एशिया में फैल गया। पिछले 20 साल में इसके मामले लोगों में नजर नहीं आए थे। लांझोउ शहर के बायो-फार्मास्‍विटकल प्‍लांट से एक बैक्‍टीरिया लीक हुआ है। सीएनएन के अनुसार जुलाई 2019 में वैक्‍सीन डेवलप कर रहे थे, लैंझाऊ बायोलॉजिक फार्मास्‍यूटिकल फैक्‍ट्री में।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book