हाल ही चर्चित शब्द कोमोडो ड्रैगन संबंधित है -

  • 1

    यह जलवायु परिवर्तन के कारण अगले कुछ दशकों में विलुप्त हो सकता है।

  • 2

    यह दुनिया की सबसे बड़ी छिपकली है।

  • 3

    उपर्युक्त दोनों से

  • 4

    इनमें से कोई नहीं

Answer:- 3
Explanation:-

हाल ही में हुए एक नए अध्ययन में कहा गया है कि कोमोडो ड्रैगन जिसे दुनिया की सबसे बड़ी छिपकली कहा जाता है, जलवायु परिवर्तन के कारण अगले कुछ दशकों में विलुप्त हो सकता है। कोमोडो ड्रैगन इंडोनेशिया के पाँच द्वीपों में से तीन द्वीपों से विलुप्त हो सकता है जहाँ यह वर्तमान में पाया जाता है। कोमोडो ड्रैगन छिपकली की सबसे बड़ी जीवित प्रजाति है। इसे IUCN की रेड लिस्ट में सुभेद्य (Vulnerable) श्रेणी में सूचीबद्ध किया गया है। कोमोडो ड्रैगन अकशेरुकी जीवों, पक्षियों एवं स्तनधारियों का शिकार करते हैं। कोमोडो ड्रैगन में विष ग्रंथियाँ पाई जाती हैं जो विषाक्त पदार्थों से भरी होती हैं। इसे कोमोडो मॉनीटर (Komodo Monitor) के रूप में भी जाना जाता है, जो इंडोनेशियाई द्वीपों के कोमोडो (Komodo), रिनका (Rinca), फ्लोरेस (Flores) और गिली मोटंग (Gili Motang) में पाई जाती है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book