टुंड्रा क्षेत्र में लगने वाली आग
मरूस्थल में लगने वाली आग
क्षुद्र ग्रहों का जलता रुप
सूर्य की सतह पर लगने वाली आग
ज़ॉम्बी फायर आग का एक ऐसा स्वरुप है, जो भूमिगत रूप से जलती रहती है और फिर कुछ समय पश्चात् सतह पर उत्पन्न होती है। जमे हुए टुंड्रा (Tundra) क्षेत्र में लगने वाली आग की घटनाओं के साथ-साथ ‘ज़ॉम्बी फायर’ (Zombie Fire) की घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आर्कटिक क्षेत्र में आग उन क्षेत्रों में भी फैल रही है, जो पहले आग प्रतिरोधी क्षेत्र थे। आर्कटिक वृत्त के उत्तर में स्थित टुंड्रा क्षेत्र शुष्क होता जा रहा है और वहां की वनस्पति जैसे मॉस, घास, छोटी झाड़ियाँ आदि आग पकड़ने लगी हैं।
Post your Comments