1, 2, 3 और 4
2, 3 और 4
1, 2 और 3
1 और 4
हाल ही में जापान ने सऊदी अरब से भारी मात्रा में ब्लू अमोनिया (Blue ammonia) मंगवाया है। ये कदम प्रदूषण रोकने के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। ब्लू अमोनिया जीवाश्म से बने ईंधन का एक नया रूप माना जाता है। इसमें 18% हाइड्रोजन होती है। इस तरह से इसे दुनिया की पहली कार्बन-मुक्त गैस माना जा रहा है। ब्लू अमोनिया को पेट्रोकेमिकल इंडस्ट्रीज में बाईप्रोडक्ट की तरह बनाया जाता है। सऊदी की तेल कंपनी आरामको इस नए ईंधन स्रोत के निर्माण में अग्रणी कंपनी है। ब्लू अमोनिया से बिना प्रदूषण के ही बिजली बनाई जा सकती है। इस तरह से पर्यावरण के लिए काफी सचेत जापान दुनिया का पहला ऐसा देश बन जाएगा, जो बड़े स्तर पर अमोनिया को कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए काम में लाएगा।
Post your Comments