केवल 1
केवल 2
1 और 2 दोनों
न तो 1 न ही 2
स्वदेशी बूस्टर और एयरफ्रेम सेक्शन के साथ ही कई अन्य ‘मेड इन इंडिया’ उप प्रणालियों से युक्त सतह से सतह तक मार करने वाली सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का ओडिशा में आईटीआर, बालासोर से निर्धारित रेंज के लिए सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। यह स्वदेशीकरण के विस्तार की दिशा में एक अन्य महत्वपूर्ण कदम है। ब्रह्मोस लैंड-अटैक क्रूज मिसाइल (एलएसीएम) की अधिकतम गति मैक 2.8 रही थी। इस मिसाइल का सफल परीक्षण ‘रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन’ (DRDO) ने किया है। यह सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है। इस मिसाइल का वजन लगभग 2-5 टन है और इस मिसाइल की मारक क्षमता लगभग 300 किमी है।
yah satah se hava mai mar karane vali misaile hai