जापान
इजराइल
अमेरिका
रूस
भारत ने अमेरिका से 30 ड्रोन की डील की है यह एक मानव रहित ड्रोन है। इसे अमेरिका की जर्नल ऑटोमिक्स कंपनी ने बनाया है। इसमें लेजर गाइडेड हवा से जमीन पर मार करने वाले चार AGM-114 हेलफायर मिसाइल लगे हुए है। बीते कुछ ही महीनो में इसी ड्रोन से अमेरिका ने MQ-9 रीपर ड्रोन से ईरानी जनरल सुलेमानी को अपना निशाना बनाया था। यह 50 हज़ार फीट की ऊँचाई तक उड़ान भर सकता है। इसकी अधिकतम चाल लगभग 450 km प्रति घंटा है तथा 1700 किलो तक हथियार ले जाने की क्षमता रखता है।
Post your Comments