हाल ही में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए नियम 2020 जारी किये गए है इन नियमो के बारे में  सही कथन है - 
i) यह नियम केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा प्रतिवर्ष जारी किये जाते है. ii) नियमो के अनुसार राज्य सरकारे ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए कल्याण बोर्ड बनायेंगी और केंद्र की योजनाओ और कल्याणकारी उपायों को इन व्यक्तियों तक पहुचायेंगी. iii) सर्वप्रथम यह बिल नवम्बर  2019 में पारित किया गया था. iv) इस नियम के तहत ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को सरकारी नौकरी में 15 प्रतिशत आरक्षण भी प्रदान किया जायेगा.
 

  • 1

    केवल i , ii सही है.

  • 2

    केवल i, ii,iii सही है.

  • 3

    केवल ii, iii सही है.

  • 4

    सभी सही है.

Answer:- 2
Explanation:-

26 नवंबर, 2019 को ट्रांसजेंडर व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) एक्ट, 2019 को पारित किया गया.   ट्रांसजेंडर व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण) एक्ट, 2019 कहता है कि जिस व्यक्ति को ‘ट्रांसजेंडर’ के रूप में मान्यता मिली है, उसे अपने जेंडर की पहचान को ‘सेल्फ परसीव’ करने का अधिकार है, यानी वह अपने जेंडर की पहचान स्वयं कर सकता है. ट्रांसजेंडर के रूप में मान्यता मिलने पर व्यक्ति सर्टिफिकेट ऑफ आइडेंटिटी के लिए आवेदन कर सकता है जिसे जिला मेजिस्ट्रेट जारी करेगा.

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book