कान्हा टाइगर रिजर्ब मध्यप्रदेश
नागार्जुनसागर श्रीशैलम टाइगर रिजर्व (आंध्र प्रदेश,तेलंगाना)
बन्दीपुर टाइगर रिज़र्व कर्नाटक
सुंदरवन अभ्यारण्य पश्चिम बंगाल
यह भारत का सबसे बड़ा टाइगर रिज़र्व है। इसे वर्ष 1983 में प्रोजेक्ट टाइगर के संरक्षण के तहत शामिल किया गया था। वर्ष 1992 में इसका नाम परिवर्तित कर राजीव गांधी वन्यजीव अभयारण्य कर दिया गया था। यह कृष्णा नदी के तट पर अवस्थित है तथा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के 5 ज़िलों में विस्तारित है। यह विभिन्न प्रकार के जंगली जानवरों का निवास स्थान है। यहाँ बंगाल टाइगर के अलावा, तेंदुआ, चित्तीदार बिल्ली, पेंगोलिन, मगर, इंडियन रॉक पायथन और पक्षियों की असंख्य किस्में पाई जाती हैं।
project tiger ?