कथन 1 और 2 सत्य है
कथन 1, 2 और 3 सत्य है
कथन 2 और 3 सत्य है
कथन 1, 3 और 4 सत्य है
हाल ही में, खाद्य और कृषि संगठन द्वारा ‘खाद्य सुरक्षा तथा पोषण की वैश्विक स्थिति, 2020’ (SOFI) रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें भुखमरी, खाद्य असुरक्षा तथा कुपोषण सम्बंधी स्थिति व आँकड़ो का विश्लेषण किया गया है। यह रिपोर्ट संयुक्त रूप से खाद्य और कृषि संगठन (FAO), अंतर्राष्ट्रीय कृषि विकास कोष (IFAD), विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP), संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा तैयार की जाती है। FAO के सम्बन्ध में प्रमुख तथ्य - फूड एंड एग्रीकल्चरल ऑर्गेनाइजेशन, एफ़.ए.ओ) एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है, जो कृषि उत्पादन, वानिकी और कृषि विपणन संबंधी शोध विषय का अध्ययन करता है। इस संगठन की स्थापना 16 अक्टूबर, 1945 को क्यूबेक शहर, कनाडा में हुई थी। संगठन का मुख्यालय रोम में स्थित है।
Post your Comments