"ऑपरेशन मेरी सहेली" के सम्बन्ध में निम्न में से कौन सा कथन सत्य है -   i . यह योजना दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के द्वारा शुरु की गयी है. ii . इसके अंतर्गत ट्रेन में महिला यात्रिओं को सुरक्षा प्रदान की जाएगी. iii . इसके अंतर्गत ट्रेन में छोटे बच्चो के लिए अतिरिक्त केविन बनाया जायेगा.  iv . इसके अनतर्गत ट्रेन में महिलाओं  को टिकट की छूट प्रदान की जायेगी. 

  • 1

    i और ii सत्य है.

  • 2

    ii और iii सत्य है.

  • 3

    iii और iv सत्य है.

  • 4

    i और iv सत्य है.

Answer:- 1
Explanation:-

दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) ने परियोजना "ऑपरेशन मेरी सहेली" की शुरुआत की है, जो कि पूरी यात्रा के दौरान अपने गंतव्य तक जाने वाली ट्रेन से महिला यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए है। प्रोजेक्ट "ऑपरेशन माई सहेली" का पायलट संस्करण 18 सितंबर 2020 के बाद से, 3 ट्रेनों में शुरू किया गया है:- 1. हावड़ा-यशवंतपुर दुरंतो स्पेशल, 2. हावड़ा- अहमदाबाद स्पेशल, 3.हावड़ा-मुंबई स्पेशल।   ऑपरेशन मेरी सहेली" को "निर्भया फंड" के ढांचे के तहत निष्पादित किया जाता है और रेलवे के प्रमुख द्वारा कोई अतिरिक्त खर्च नहीं दिया जाता है.
 

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book