हाल ही में निम्न में से किस भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी को कोविड -19 के संकट से निपटने के लिए फीफा (FIFA) ने अपने अभियान के लिए नामित किया है -

  • 1

    गुरप्रीत सिंह संधू

  • 2

    अमरिंदर सिंह

  • 3

    सुनील छेत्री

  • 4

    आदिल खान

Answer:- 3
Explanation:-

भारतीय फ़ुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री को विश्व के 28 खिलाड़ियों में से एक चुना गया है, जिन्होंने COVID-19 महामारी से निपटने के लिए फीफा / FIFA के अभियान को संचालित किया है. उन्हें लियोनेल मेसी, फिलिप लाहम, इकर कैसिलास और कार्ल्स पुयोल के साथ चुना गया है. फीफा / FIFA और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ/WHO) ने कोरोनोवायरस का मुकाबला करने के लिए भागीदारी की है और विश्व प्रसिद्ध फुटबॉलरों के नेतृत्व में एक नया जागरूकता अभियान 'पास द कोरोनोवायरस' को मारने का संदेश लॉन्च किया है. अभियान लोगों से बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए पाँच प्रमुख चरणों का पालन करने का आग्रह करता है. डब्ल्यूएचओ/WHO के मार्गदर्शन के अनुसार, पांच प्रमुख चरण हैं, हाथ धोना, खांसी शिष्टाचार, अपने चेहरे को न छूना, शारीरिक दूरी और अस्वस्थ महसूस होने पर घर रहना.

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book