हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह BRO द्वारा बनाए गये कितने पुलों का उद्घाटन किया है -

  • 1

    37

  • 2

    44

  • 3

    32

  • 4

    इनमें से कोई नहीं

Answer:- 2
Explanation:-

भारत की पश्चिमी, उत्तरी और उत्तर-पूर्वी सीमाओं के पास संवेदनशील क्षेत्रों में सड़कों एवं पुलों की कनेक्टिविटी में एक नए युग की शुरुआत करते हुए रक्षा मंत्री ने 44 प्रमुख स्थायी पुलों को राष्ट्र को समर्पित किया। इसके साथ ही उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में नेचिफु सुरंग की आधारशिला भी रखी। इन सभी पुलों का निर्माण ‘सीमा सड़क संगठन’ (BRO) द्वारा किया गया है।   30 मीटर से लेकर 484 मीटर तक के विभिन्न आकार के 44 पुल जम्मू एवं कश्मीर (10), लद्दाख (08), हिमाचल प्रदेश (02), पंजाब (04), उत्तराखंड (08), अरुणाचल प्रदेश (08) और सिक्किम (04) में अवस्थित हैं। अरुणाचल प्रदेश में नेचिफु सुरंग :-  450 मीटर लंबी यह सुरंग जो कि मौजूदा सड़क को बाईपास करेगी, D-आकार की होगी और इसमें 3.5 मीटर चौड़ाई के दो लेन होंगे। चारदुआर-तवांग मार्ग पर 1.8 किमी. लंबी एक और सुरंग बनाई जा रही है। ये दोनों सुरंगे चीन से सटे क्षेत्रों तक पहुँचने के लिये तय दूरी को 10 किमी. कम कर देंगी।

Post your Comments

Sohodi besra

  • 14 Oct 2020 05:57 PM

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book