कथन (1) हाल ही में गांधी नगर में भारत का सबसे बड़ा ह्रदय अस्पताल का उद्घाटन किया है। कथन (2) सोमनाथ में दुनिया का सबसे लम्बा मंदिर रोपवे का उद्घाटन किया है। कथन (3) इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसान सूर्योदय योजना की शुरूआत की गई।

  • 1

    केवल 1 सही है।

  • 2

    केवल 2 सही है।

  • 3

    केवल 1 और 2 सही है।

  • 4

    केवल 3 सही है।

Answer:- 4
Explanation:-

अहमदाबाद में भारत का सबसे बड़ा हृदय अस्पताल और गिरनार में दुनिया का सबसे लंबा मंदिर रोपवे का उद्घाटन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भारत के सबसे बड़े हृदय अस्पताल का उद्घाटन किया। उन्होंने अहमदाबाद में सिविल अस्पताल परिसर में टेली-कार्डियोलॉजी के लिए एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया। उन्होंने जूनागढ़ के गिरनार में दुनिया का सबसे लंबा मंदिर रोपवे (2.3 किलोमीटर लंबा और 900 मीटर ऊंचाई) भी समर्पित किया। उषा ब्रेको लिमिटेड ने गिरनार रोपवे विकसित किया है। रोपवे में कुल 25 केबिन हैं, और यह एक घंटे में 800 यात्रियों को ले जा सकता है। इस परियोजना का मूल्य रु 130 करोड़ है, और यह क्षेत्र में पर्यटन और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देगा। माउंटेन गिरनार एक प्रमुख आग्नेय प्लुटोनिक परिसर है जो डेक्कन ट्रैप अवधि की ओर बेसल्ट्स में अतिक्रमण की। यह 22 वें तीर्थंकर भगवान नेमिनाथ के निर्वाण प्राप्त करने वाला क्षेत्र है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘किसान सूर्योदय योजना’ भी शुरू की गई। इस योजना का उद्देश्य किसानों को दिन के समय सिंचाई और खेती के लिए बिजली उपलब्ध कराना है।

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book