निम्न में किन राज्यों का स्थापना दिवस नवम्बर में मनाया जाता है -

  • 1

    पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश

  • 2

    उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखण्ड

  • 3

    उपर्युक्त दोनों

  • 4

    इनमें से कोई नहीं

Answer:- 3
Explanation:-

मध्य प्रदेश - 1 नवंबर, 1956 → राजधानी - भोपाल क्षेत्रफल की दृष्टि से यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है। मध्य प्रदेश की राजधानी → भोपाल मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शहर → इंदौर यह गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के साथ अपनी सीमा साझा करता है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री → शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश की राज्यपाल → आनंदीबेन पटेल पंजाब स्थापना → 1 नवंबर 1966, हरियाणा स्थापना → 1 नवंबर 1966, उत्तराखंड स्थापना → 9 नवंबर 2000, छत्तीसगढ़ स्थापना → 1 नवंबर 2000, झारखंड स्थापना → 15 नवंबर 2000, राजस्थान स्थापना → 9 नवंबर 1956

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book