केवल 1 सही है
केवल 2 सही है
1 और 2 सही है
इनमें से कोई नहीं
प्रत्येक वर्ष 1 नवंबर को विश्व स्तर पर वर्ल्ड वैगन डे यानि विश्व शाकाहारी दिवस मनाया जाता है। यह दिन मनुष्यों, जानवरों और प्राकृतिक पर्यावरण के लिए शाकाहारी होने के लाभ के बारे में प्रचार-प्रसार करने लिए मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा हर साल 2 नवम्बर को विश्व स्तर पर “इंटरनेशनल डे टू इंड इम्प्युनिटी फॉर क्राइम्स अगेंस्ट जर्नलिस्ट” यानि “पत्रकारों के खिलाफ अपराधों के लिए दण्ड मुक्ति समाप्त करने का अंतरराष्ट्रीय दिवस” मनाया जाता है। यह तारीख 2 नवंबर 2013 को माली में की गई दो फ्रांसीसी पत्रकारों की हत्या की याद में चुनी गई थी। यूनेस्को का मुख्यालय: पेरिस, फ्रांस यूनेस्को प्रमुख: ऑड्रे अज़ोले यूनेस्को की स्थापना: 16 नवंबर 1945
Post your Comments