हाल ही में किस राज्य में सी-plain सेवा की शुरुआत की गयी -

  • 1

    दिल्ली

  • 2

    केरल

  • 3

    उत्तर प्रदेश

  • 4

    गुजरात 

Answer:- 4
Explanation:-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के नर्मदा ज़िले में केवडिया के पास स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट के बीच एक सी-प्लेन सेवा (Seaplane Service) शुरू की है।  स्पाइसशटल द्वारा कनाडा की एक कंपनी द्वारा निर्मित ट्विन ओटर (Twin Otter) 300 सी-प्लेन का उपयोग किया जाएगा।  सी-प्लेन सेवा के माध्यम से अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट और केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बीच की दूरी लगभग 45 मिनट में तय की जा सकेगी।  सी-प्लेन एक निश्चित पंख वाला हवाई जहाज़ है जो पानी पर उतरने और उड़ने के लिये बनाया गया है। यह एक नाव की उपयोगिता के साथ एक हवाई जहाज़ की गति प्रदान करता है। सी-प्लेन मुख्यतः दो प्रकार के होते हैं- 1. फ्लाइंग बोट (Flying Boats) 2. फ्लोटप्लेन (Floatplanes)

Post your Comments

Your comments will be displayed only after manual approval.

Test
Classes
E-Book